Home » क्राइम » पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की दी धमकी

पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की दी धमकी

सुल्तानपुर- पत्नी के प्रेमी के खिलाफ पीड़ित पति ने की शिकायत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पर दर्ज हुआ मुकदमा 

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक बैंक मैनेजर की पत्नी को लेकर हुए प्रेम प्रसंग ने गंभीर मोड़ ले लिया है। बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा शहाबुद्दीनपुर में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत शिव नारायण ने कादीपुर थाने में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दिवाकर ओझा और उनके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मामले के अनुसार, महिला के पति के अनुसार उनकी पत्नी बड़ौदा यूपी बैंक की ताजुद्दीनपुर शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि धनपतगंज शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक दिवाकर ओझा ने उनकी पत्नी को प्रेम प्रसंग में फंसा लिया है।

20 जनवरी 2025 को जब महिला का पति सुबह की सैर के लिए अखंडनगर की पक्की सड़क पर जा रहे थे, तब दिवाकर ओझा ने अपने दो साथियों के साथ उनके सामने गाड़ी रोक ली। आरोप है कि दिवाकर ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पीड़ित और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित उनके और उसकी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग में किसी तरह का हस्तक्षेप करेंगे, तो वह पिता-बेटी दोनों को जान से मार देंगे। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें 26 वर्ष पहले स्टांप पर खरीदी गई जमीन पर विक्रेता कर रहा है दावा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News