दिल्ली में कांग्रेस का नहीं खुला खाता आप पार्टी को 22 सीट पर करना पड़ा संतोष
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिल्ली चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला, दिल्ली में बीजेपी 48 विधानसभा सीटों पर जीती, 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सल्तनत, आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला।
दिल्ली-चुनाव आयोग ने BJP के 48 प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया, शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता जीतीं, त्रिनगर से बीजेपी के तिलक राम गुप्ता जीतें, मोती नगर से बीजेपी के हरीश खुराना चुनाव जीते, राजौरी गार्डन से BJP के मनजिंदर सिरसा की जीत, राजिंदर नगर से बीजेपी के उमंग बजाज की जीत, छतरपुर से बीजेपी के करतार सिंह तंवर की जीत, संगम विहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी जीते, ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा रॉय चुनाव जीतीं, पटपड़गंज से बीजेपी के रवि नेगी की चुनाव में जीत, लक्ष्मी नगर से बीजेपी के अभय वर्मा चुनाव जीते, गांधी नगर सीट से BJP के अरविंदर सिंह लवली की जीत, रिठाला से बीजेपी के कुलवंत राणा ने जीत दर्ज की, मुस्तफाबाद से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट चुनाव जीते, हरी नगर से बीजेपी के श्याम शर्मा ने जीत दर्ज की, मॉडल टाउन से बीजेपी के अशोक गोयल चुनाव जीते, कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया चुनाव जीते, मंगोलपुरी से बीजेपी के राजकुमार चौहान चुनाव जीते, आदर्शनगर से बीजेपी के राजकुमार भाटिया चुनाव जीते, शकूरबस्ती से बीजेपी के करनैल सिंह ने जीत दर्ज की।
कृष्णानगर से बीजेपी के अनिल गोयल चुनाव जीते, वजीरपुर से बीजेपी की पूनम शर्मा ने जीत दर्ज की, विश्वासनगर से BJP के ओमप्रकाश शर्मा चुनाव जीते, जंगपुरा से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह जीते, करावलनगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा चुनाव जीते, घोंडा से बीजेपी के अजय महावर ने जीत दर्ज की, नांगलोई जाट से बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन जीते, नजफगढ़ से BJP की नीलम पहलवान ने जीत दर्ज की, आरकेपुरम से BJP के अनिल कुमार शर्मा ने चुनाव जीते, संगमविहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी चुनाव जीते।
रोहतासनगर से बीजेपी के जीतेंद्र महाजन चुनाव जीते, नई दिल्ली से BJP के परवेश साहिब सिंह चुनाव जीते, नेरेला से बीजेपी के राज करण खत्री ने जीत दर्ज की, मालवीय नगर से BJP के सतीश उपाध्याय चुनाव जीते, तिमारपुर से बीजेपी के सूर्य प्रकाश खत्री चुनाव जीते, शाहदरा से बीजेपी के संजय गोयल ने जीत दर्ज की, बिजवासन से बीजेपी के कैलाश गहलोत चुनाव जीते, मेहरौली से बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव चुनाव जीते, मादीपुर से बीजेपी के कैलाश गंगवाल चुनाव जीते, पालमपुर से बीजेपी के कुलदीप सोलंकी चुनाव जीते रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की, बादली से BJP के आहिर दीपक चौधरी चुनाव जीते, त्रिलोकपुरी से बीजेपी के रविकांत ने जीत दर्ज की, जनकपुरी से BJP के आशीष सूद ने जीत दर्ज की, बवाना से BJP के रविंदर इंद्रराज सिंह चुनाव जीते, उत्तमनगर से BJP के पवन शर्मा ने जीत दर्ज की, विकासपुरी से BJP के पंकज कुमार सिंह चुनाव जीते, द्वारका से BJP के प्रद्युमन सिंह राजपूत चुनाव जीते, मटियाला से BJP के संदीप सेहरावत ने जीत दर्ज की।
आपको बताते चलें चुनाव आयोग ने AAP के 22 प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया, किराड़ी सीट से AAP के अनिल झा चुनाव जीते, सुल्तानपुर मजरा से AAP से मुकेश कुमार चुनाव जीते, सदर बाजार से AAP के सोम दत्त ने चुनाव जीता, चांदनी चौक से AAP के पुनर्दीप सिंह साहनी विजयी, बल्लीमारान से AAP के इमरान हुसैन की जीत, तिलक नगर से AAP के जरनैल सिंह की चुनाव में जीत, दिल्ली कैंट से AAP के विरेंदर सिंह चुनाव जीते, तुगलकाबाद से AAP के साही राम ने जीत दर्ज की, कोंडली से AAP के कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की, सीलमपुर से AAP के चौधरी जुबैर अहमद विजयी, अंबेडकरनगर से AAP के डॉ.अजय दत्त चुनाव जीते, बाबरपुर से AAP के गोपाल राय ने जीत दर्ज की, मटिया महल से AAP के आले मो.इकबाल चुनाव जीते, देवली से AAP के प्रेम चौहान ने जीत दर्ज की, करोलबाग से AAP के विशेष रवि ने जीत दर्ज की, पटेलनगर से AAP के प्रवेश रत्न ने जीत दर्ज की, कालकाजी से AAP की आतिशी ने जीत दर्ज की, सीमापुरी से AAP के वीर सिंह धींगान चुनाव जीते, बदरपुर से AAP के रामसिंह नेता जी चुनाव जीते, गोकुलपुर से AAP के सुरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की, बुराड़ी से AAP के संजीव झा ने जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की दी धमकी