निगाहें टेढ़ी होने से हुई मारपीट महिला एसआरएन अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र समुंदर 5 फरवरी 2025 को समय लगभग 9:00 बजे रात खाना खा पीकर अपने घर पर मौजूद थे तभी 9 बजे के आसपास घर के बगल में
मौजूद नब्बा पुत्र राम कृपाल पुत्र छोटेलाल पंकज पुत्र रामकृपाल और इंद्र लाल पुत्र छोटेलाल व रंजीत कुमार पुत्र इंद्रलाल और एक राय होकर पीड़ित के घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित पर लाठी डंडों से वार कर दिया हो हल्ला सुनकर परिजन बीच बचाव करने आए तो दबंगों ने पीड़िता महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया महिला अभी प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती है जहां मौत और जिंदगी से जूझ रही है।
आपको बताते चलें समुंदर लाल पासी ने बताया कि मेरी पत्नी और बेटी खेतों की तरफ चारा पानी करने के लिए चली जाती है तभी पंकज कुमार घर के इर्द-गिर्द घूमता रहता है और गलत निगाहें देखता रहता है बहु घर पर बताती रही लेकिन लोक लाज के कारण किसी से बताया नहीं बल्कि पंकज कुमार के पिता से पीड़ित ने उलाहना दिया इस खुन्नस के कारण दबंगों ने दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडों से इतना मारपीट किया कि पीड़ित का सर फट गया और पीड़ित के महिला का सर सहित कई अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पीड़ित के तहरीर को बदलवाकर अपने मन मुताबिक तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतनी गंभीर अवस्था में होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक दबंग को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।
इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली खामियां