थाना समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों ने थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव को वीआई पी रोड पैठ व्यापारियों को ठेली, दुकान लगाने ने लगती दी जाए रोड पर। नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक ने पेठ ठेकेदार राजेंद्र चौहान नाम तहरीर दी एनसीआर में दर्ज हुआ मुकदमा।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा।
थाना समाधान दिवस में अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए मवाना थाना के उप निरीक्षकों ने वी आई पी रोड पर पेठ की दुकाने ने लगाने देने का आदेश दिया हुआ था जिसका पालन करते हुए सभी उपनरीक्षक फैंटम आदि महिला पुलिसकर्मी सुबह 9:00 बजे से ही रोड पर ग्रस्त करनी शुरू कर दी थी जैसे-जैसे दिन ढलता गया पेट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हलचल होनी शुरू हो गई सभी दुकानदारों ने पेठ बाजार के ठेकेदार को सूचना दी पुलिस कर्मी दुकान नहीं लगने दे रहे ठेकेदार राजेंद्र चौहान वह ठेके में साझेदार सभासद आदि बाजार में पहुंचे और अंदर ही अंदर उबलते रहे पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाकर रोड पर रोज लगाने वाले दुकानदारों का नगर पालिका परिषद मवाना के कर्मचारियों से वार्ताकर रोड पर प्रतिदिन ठेली लगाने वाले ठेली वालों के 500 , 500 रुपए का चलान कराया,
लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया दुकानदार विप रोड पर दुकान लगाने दिखाई दिए इससे यह प्रतीत होता है अधिकारी कितने ही आदेश डेली लेकिन पेठ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के सामने सभी बोने साबित हो रहे हैं,
नगर पालिका परिषद मवाना के आप प्लांट के सामने भी खूब ठेलिया लगी नगर पालिका परिषद मवाना अपनी जमीन का भी सुरक्षा नहीं कर पा रही,
रोड पर पेट नहीं लगी तो पीएम प्राइमरी स्कूल में भी दुकान लगती दिखाई दी नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुकान लगा रहे,
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में रास्ते में दुकान लगा रहे दुकानदारों से नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक एवं महामंत्री विनोद गुप्ता ने पूछा कि आपने बालिका विद्यालय के सामने दुकान क्यों लगा रखी हैं,
इतनी देर में पेठ ठेकेदार राजेंद्र चौहान पेठ में साझेदारी सभासद एवं अन्य साथियों के साथ पहुंच गए इस बात से गुस्सा आए ठेकेदार ने नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक को गाली देनी शुरू कर दी और महिलाओं को बुलाकर अभी मुंह पिटवाने का भी जोर-जोर से चिल्लाने लगा,
बात को देखते हुए सचिन कौशिक अपने साथी विनोद गुप्ता के साथ उक्त स्थान से चले गए और मवाना थाने में जाकर तहरीर दी, मवाना थाना प्रभारी से मिलकर अभद्र भाषा का व्यवहार गाली गलौज की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।
इसे भी पढ़ें भाजपा की प्रचण्ड जीत के उपलक्ष्य में जनपद के सभी मण्डलों में विजय दिवस मनाया गया