Home » सूचना » पंजीकृत निर्माण श्रमिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लिए 31 मार्च तक कर सकतें है आवेदन

पंजीकृत निर्माण श्रमिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लिए 31 मार्च तक कर सकतें है आवेदन

श्रमिक जिनका नवीनीकरण कराये जाने की समयावधि बोर्ड का पोर्टल बन्द होने की अवधि में समाप्त हो गयी है

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति ने बताया कि श्रम विभाग की बी0ओ0सी0बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जोकि बोर्ड का पोर्टल दिनांक- 09.02.2024 से बन्द होने के कारण, योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते तथा योजनान्तर्गत प्राविधानित समय-सीमा पोर्टल बन्द होने की अवधि में समाप्त हो गयी है, ऐसे समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पोर्टल के पुनः संचालन के उपरांत अतिरिक्त 03 माह का समय योजनाओं के आवेदन करने के लिए दिनांक- 31.03.2025 तक छूट प्रदान किया गया है।

इसी प्रकार ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका नवीनीकरण कराये जाने की समयावधि बोर्ड का पोर्टल बन्द होने की अवधि में समाप्त हो गयी है, ऐसे पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों भी नवीनीकरण पोर्टल के पुनः संचालन के उपरांत अतिरिक्त 03 माह का समय नवीनीकरण कराये जाने के लिए दिनांक-31.03.2025 तक छूट प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत किये जाने में योजनाओं की समय-सीमा से सम्बन्धित सभी पैरामीटर्स में दिनांक-31.03.2025 तक की छूट प्रदान किये जाने की व्यवस्था बेब पोर्टल नचइवबूण्पद पर करा दी गयी है। चूॅंकि बेब पोर्टल के पुनः संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण में विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्यायें आ रही थी। इसीलिए श्रमिक हित में नवीनीकरण में पुनः दिनांक- 31.03.2025 तक की छूट प्रदान किये जाने की व्यवस्था बेब पोर्टल पर करा दी गयी है। यहॉं यह भी अवगत कराना है कि उक्त सम्बन्ध (बिन्दु संख्या-01 व 02) में दिनांक-31.03.2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जायेगी न ही इस सम्बन्ध में किये गये किसी भी दावे को मान्य किया जायेगा। उन्हांने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की समस्त योजनाओं में पात्र बने रहने के लिए तथा योजनाओं का लाभ लिये जाने के लिए अपना नवीनीकरण ससमय अर्थात 31 मार्च, 2025 के पूर्व प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें शुगर वर्क्स द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार