आदर्श स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मड़वा बनाम समीर 11 जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें मड़वा निर्धारित 15 ओवर में 141 रन 5 विकेट दूसरी पाली में समीर 11 ने 12.5 ओवर में 90 ही रन पर आल आउट हो गई मैन ऑफ द मैच अमरेश तिवारी मैन ऑफ द सीरीज अंकुर यादव जीतने वाली टीम को लगभग ₹1 लाख तक तथा हारने वाली टीम को ₹50 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिया गया अतिथि वंदना पटेल ने फीता काट कर मैच को प्रारंभ किया।
मुख्य अतिथि- राय साहब पटेल अल्ट्रीमैक्स लैंड डेवलपर कंपनी के सीएमडी के कर कमलों द्वारा दीपक जलाकर,””एक कदम गांव की ओर सेवा संस्थान” का शुभारंभ भी किया गया जिसमें ग्राम प्रधान थलोई – अमर बहादुर गौतम, मथुरा प्रधान- रियासत अली तथा CMD राय साहब पटेल जी के द्वारा संस्था को डोनेशन मिला और संस्था द्वारा मुकेश कुमार ग्राम सभा मथुरा को 51 हजार रुपए का सहयोग शादी अनुदान के रूप में दिया गया जिसमें अतिथि के रूप में अरविंद सरोज, अजय पटेल बबृजमणि, राजेश उपाध्याय, रविंद्र यादव, दिनेश पटेल, मनोज पटेल, रजनीकांत वर्मा, जावेद अहमद, राम अकबाल यादव विनय त्रिपाठी , रामलाल अध्यापबक, प्रधान अमर बहादुर गौतम, मथुरा प्रधान रियासत अली इत्यादि सभी अतिथिगण का स्वागत अजय, जेपी, आकाश, कुंदन, राहुल, आनंद, विशाल, अशोक, रमापति, आयोजक- उमाशंकर पटेल तथा आदर्श स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें संवेदना की मौत का महाकुम्भ : मदद में उठ खड़ा हुआ इलाहाबाद