खनन अधिकारी की खुली आंख मोरंग और बालू चोरी करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद में नवंबर माह में जब से जमुना जी का जलस्तर घटा तब से जमुना जी के घाटों से और उस पार से मोरंग और बालू की चोरी ट्रैक्टरों के माध्यम से की जा रही है जिसकी खबर प्रकाशित की जा रही थी लेकिन खनन अधिकारी इतने समय बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सके जब कई बार प्रकाशित किया गया तो खनन अधिकारी के आंखें खुली और मंगलवार के दिन निरीक्षण के दौरान पाया की नाव के माध्यम से यमुना नदी के उस पार से मोरम चोरी कर एकत्रित किया जा रहा है एकात्रित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में आसपास के ग्रामीणों से जानकारी करने पर कोई भी व्यक्ति किसी का भी नाम बताने को तैयार नहीं हुआ मौके पर नदी तट पर पांच घन मीटर बालू मोरम एकत्रित पाया गया जिसे जांच के समय दो ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है उक्त मोरम को सक्षम अधिकारी के अग्रिम आदेशों तक किशनपुर थाना में रखा गया है।
यह तो एक दिखावा पन हुआ जो दो ट्रैक्टरों को किशनपुर थाना में रखा गया है अर्थात सभी अधिकारियों को यह पता है कि रातों दिन किस प्रकार से बालू मोरम की चोरी की जा रही है और गंगा जी के उस पार सप्लाई की जा रही है इसके बावजूद भी दो ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर किशनपुर थाना में रखा गया है जो एक दिखावा पन है।
इसे भी पढ़ें रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई