पुलिस ने कठोर धाराओं के साथ जेल भेजा था फिर भी आदत में नहीं हुआ सुधार
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद कहां जाता है कि जब जिस व्यक्ति अथवा जीव जंतु अर्थात किसी की भी आदत जिस किसी में बन जाती है उसकी आदत कभी नहीं भूलती है चाहे उसे जितना कठोर से कठोर सजा दे दी जाए लेकिन आदत पड़ने वाले व्यक्ति अथवा जीव जंतुओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है वह अपने आदत के अनुसार दंडित होने के बावजूद भी नहीं छोड़ता है जैसे बूढ़ा बैल हो जाने के बाद भी बूढ़ा बैल अपनी कुर को नहीं भूलता है ठीक इसी प्रकार से 6 महीने पहले गलत रवैया के चक्कर में पुलिस ने कठोर धाराओं के साथ जेल भेजा था।
आपको बताते चलें इतनी कठोर सजा पाने के बावजूद भी लोगों की आदत में सुधार नहीं हुआ और जमानत पर रिहा होने पर अपनी आदत के अनुसार दोबारा काम को कर बैठे ताजा मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है जहां 7 फरवरी 2025 को रात्रि लगभग 8:30 बजे एक किशोरी जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष को कैफ पुत्र हाशिम निवासी नयागंज थाना करारी और अयान पुत्र नजीर निवासी दारा नगर ने मिलकर किशोरी को बहला फुसला कर शादी करने के उद्देश्य से भगा ले गए इसके पहले भी 23 जून 2024 को कैफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर भगाया था जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था जमानत पर छूटने के बाद कैफ ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी गलत रवैया के साथ किशोरी को भगा ले गया किशोरी के पिता ने कड़ा धाम थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें खनन अधिकारी ने मोरंग और बालू की चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा