Home » क्राइम » फौजी की विधवा महिला के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित कर रहे पड़ोसी

फौजी की विधवा महिला के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित कर रहे पड़ोसी

फौजी के घर का पानी निकालने में दिक्कत होती है तालाब और नाला पर भी पड़ोसियों का कब्जा 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बारातफारिक गांव के बैजनाथ मौर्य फौज में नौकरी करते थे रिटायरमेंट के बाद वह अपने पत्नी के साथ गांव में रहते थे कुछ वर्षों पहले फौजी की मौत हो चुकी है विधवा पत्नी राजकुमारी मौर्य उम्र लगभग 80 वर्ष के घर के सामने गली में पड़ोसी कब्जा कर रहे हैं।

आपको बताते चलें तालाब और नाला पर भी पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया है जिससे फौजी के घर का पानी निकालने में दिक्कत होती है गली में कब्जा करके उसकी चौड़ाई कम कर दिया जिससे गली में अब एंबुलेंस नहीं जाती और वृद्ध अवस्था में विधवा को इलाज कराने जाने में दिक्कत होती है उम्र अधिक होने के चलते आए दिन इलाज दवा को उसे अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन घर तक एंबुलेंस ना आने से तमाम समस्याएं होती है उसके घर के सामने तालाब की आराजी संख्या 516 पर पड़ोसी सुग्गन उर्फ राम प्रकाश पुत्र जगन्नाथ ने कब्जा कर लिया नाला पर भी कब्जा कर लिया जिससे घर का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पाता आरोप है कि जब फौजी की विधवा महिला ने गली नाला पर कब्जा करने से मना किया तो गाली गलौज मारपीट की गई जबकि पहले इसी गली में ईंट लेकर ट्रैक्टर ट्रक आते जाते थे लेकिन गली में सुग्गन द्वारा कब्जा कर लिए जाने से अब गली की चौड़ाई कम हो गई है उम्र अधिक होने से बार-बार न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट में आने में भी उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है तालाब नाला और गली में कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की मांग फौजी की विधवा पत्नी ने की है।

इसे भी पढ़ें अज्ञात वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS