Home » दुर्घटना » प्रशासन की तत्परता और मानवता की अनूठी मिसाल बनी

प्रशासन की तत्परता और मानवता की अनूठी मिसाल बनी

प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन का सराहनीय कार्य: तत्परता और मानवता की अनूठी मिसाल

बस और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दूसरी बस का इंतजाम किया

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में मकूनपुर के पास एक बस और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। बस (नं. BR11 U5765), जो प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी, उसमें नेपाल के 46 यात्री सवार थे। बस का स्टेरिंग जाम होने के कारण दुर्घटना हो गया और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यात्रियों की स्थिति अनिश्चित हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया। यह न केवल त्वरित कार्रवाई थी, बल्कि पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का भी परिचायक थी। रात का समय होने के कारण पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था नजदीकी होटल में कराई, जिससे वे किसी भी असुविधा से बच सकें यात्रियों की यात्रा बाधित न हो, इसके लिए डीएम श्री शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दूसरी बस का इंतजाम किया और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। इस कठिन समय में प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और सक्रियता के लिए नेपाली यात्रियों ने आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने न केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन किया बल्कि मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस सराहनीय कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती है, श्रद्धालु चाहे उत्तर प्रदेश का हो, चाहे भारत के किसी भी राज्य का हो या विदेश का हो-उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व सुविधा को अपना परम धर्म माना है।

इसे भी पढ़ें कागजों में चल रहा मनरेगा का कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा गाँव का विकास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS