Home » क्राइम » विवाहिता के नंनद और नंदोई को न कुछ लेना न कुछ देना फिर भी अपराधियों का दिया साथ

विवाहिता के नंनद और नंदोई को न कुछ लेना न कुछ देना फिर भी अपराधियों का दिया साथ

विवाहिता से दहेज में दो लाख रुपए नगद और एक मोटर साइकिल की अतिरिक्त मांग करने लगे

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी एकता जायसवाल पत्नी श्रीश कुमार जायसवाल उर्फ श्याम जायसवाल पुत्री राज कुमार जायसवाल ने मुट्ठीगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ 24 नवंबर 2023 को श्रीश कुमार जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल के साथ बहादुरगंज थाना मुट्ठीगंज के साथ हुआ था अपनी हैसियत के अनुसार मेरे माता-पिता काफी दान दहेज दिया और मुझे विदा किया शादी के बाद से ही मेरे पति श्रीश कुमार जायसवाल, सास प्रेमा देवी, ससुर कमलेश जायसवाल पुत्र स्वर्गी बंसी लाल जायसवाल निवासी राम भवन बहादुरगंज और नंनद नेहा जायसवाल पत्नी पीयूष जायसवाल, नंदोई पीयूष जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजू जायसवाल निवासी गौशाला कीडगंज शादी में मिले दान दहेज से ना खुश होकर दहेज में दो लाख रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करने लगे मेरे इंकार करने पर आए दिन सभी लोग मिलकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे जब मैं अपने मायके वालों को बताया तो उन्होंने मेरे ससुराल जाकर सभी लोगों से कहा कि हमारे पास सब अतिरिक्त दान दहेज देने के लिए नहीं है।

आपको बताते चलें उपरोक्त सभी लोग अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े रहे और मारपीट करते रहे मुट्ठीगंज थाना में कई बार उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी लेकिन थाने में सुला समझौता होने के बाद भी 11 फरवरी 2025 को समय लगभग 7:30 बजे उपरोक्त सभी लोग मिलकर मेरा बाल पड़कर घसीट घसीट का लात घूसो से मारकर मुझे जख्मी कर दिया जिससे मेरे शरीर में काफी चोटे आई है विवाहिता के लिखित तहरीर पा कर मुट्ठीगंज पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें ठेकेदार पर विश्वास पर धोखा खा गया ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS