युवती को 6 माह से युवक परेशान करता रहा युवती ने दर्ज कराया मुकदमा
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू नगर पंचायत के एक वार्ड के एक युवती ने सैनी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे मोहल्ला का ही रवि यादव पुत्र मानसिंह यादव उर्फ़ मन्नू 6 माह से छेड़खानी करता रहा और रास्ते बीच मुझे जबरन छेड़खानी करता था विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा 9 फरवरी 2025 को रात्रि के समय मेरे घर में पीछे से घुस आया और मेरे साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा जब मैं विरोध कर शोर गुल किया तो मुझे मारने पीटने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। युवती की तहरीर पाकर सैनी पुलिस ने दबंग और हरकत बाज यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
युवती के तहरीर पर प्रश्न खड़ा हो रहा है कि जब 6 माह से युवक परेशान करता रहा तो इसके पहले युवती ने मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराया मुकदमा न दर्ज कराने की वजह से ऐसा लग रहा है कि कहीं युवती का युवक के साथ साठगांठ तो नहीं रहा और साठगांठ न होने पर युवती ने मुकदमा दर्ज कराया हो।
इसे भी पढ़ें विवाहिता के नंनद और नंदोई को न कुछ लेना न कुछ देना फिर भी अपराधियों का दिया साथ