बसंत के रंग एसडीपीएस के संग
फन कार्निवाल की धूम ।
स्प्रिंग डेल्स की मेन विंग शाखा व गर्ल्स विंग शाखा में बसंत के रंग एसडीपीएस के संग फन कार्निवाल का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम फीता काटकर कार्निवाल का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम अवतार कौशिक (रिटायर्ड जिला न्यायाधीश ) व प्रबंधक महोदय श्री मनोज रस्तोगी , प्रबंधिका महोदया श्रीमती मीनू रस्तोगी, प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार दीवान व मदर विंग की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमोद राजपूत ने गुब्बारों को हवा में छोडते हुए फन कार्निवाल की शुरुआत की। तत्पश्चात मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी वंदना आरती की गई । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने जय हो तथा उडी उडी जाए जैसे गानो पर नृत्य प्रस्तुति देकर अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का संचालन अविका वर्मा और आराध्या वर्मा ने किया। तत्पश्चात फन कार्निवल के कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा दुसरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रुप ए में फेरी रेस, डक रेस, हर्डल रेस, बैलून बैलेंसिंग रेस और पिरामिड रस को सम्मिलित किया गया जबकि ग्रुप बी के अंतर्गत आइसक्रीम रेस, फरोग रेस, फन फिजिकल रेस और सेक रेस को प्राथमिकता दी गई। ग्रुप सी के अंतर्गत अल्फाबेट रेस, रैबिट रेस, जिगजेग रेस, लेमन स्पून रेस, मंकी रेस और रिले रेस को कराया गया।
इस फन कार्निवाल में विद्यार्थियों के माता-पिता को भी फन बुक बैलेंसिंग रेस, फादर विद किड रेस और बैलेंसिंग द बॉल की रेस का आनंद लेने का अवसर मिला। सभी के मनोरंजन के लिए
अनेक स्टॉल्स भी लगाए गए जिसमें खेलों से संबंधित स्टॉल्स के साथ-साथ कॉटन कैंडी और पॉपकॉर्न का आनंद भी सभी ने लिया।
फिश रेस में इवांका और विदुषी चौधरी, 3 लेगस रेस में आरोही चौहान व दिव्यांशी देशवाल, फेरी रेस में अद्विका राठी व अर्श रिजवी, शेक रेस में मान्यता, फरोग रेस में भूमिक व ऐमन, आइसक्रीम रेस में अभिनव शर्मा और आहन, पिक अप दा बाल रेस में श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रेस में विजेता सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने सभी प्रतिभागियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा व टीम वर्क का प्रदर्शन करने के लिए अच्छा अवसर था।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों के माता-पिता की भागीदारी के लिए भी उनका धन्यव