Home » दुर्घटना » पिकनिक पर जा रहे व्यापारियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत…

पिकनिक पर जा रहे व्यापारियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत…

प्रयागराज/रीवा: क्योटी फाल में पिकनिक मनाने जा रहे युवकों की कार बुधवार दोपहर रीवा में पलट गई गई। इससे कार में सवार सुपारी कारोबारी शिवम केशरवानी (27), प्रापर्टी डीलर पंकज जायसवाल उर्फ गुड्डू (45), गिट्टी सप्लायर मनीष जायसवाल (29) और सत्यजीत चटर्जी (30) की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे में पंडित नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक सिंटू की हालत अब स्थिर है। एक साथ चार लोगों के मौत की खबर मिलते ही कोठापार्चा, मुट्टीगंज और कीडगंज में रहने वाले कारोबारी स्तब्ध रह गए। मृतकों के घर में मातम छा गया।

ज़रूर पढ़ें????

खाटूश्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जानिए किन कपड़ों में है प्रवेश वर्जित?

तेज रफ्तार में थी कार

बताया गया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शहर में रहने वाले 10 लोग दो कार से क्योटी फाल के लिए निकले थे। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत क्योटी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथियों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाते ही प्रयागराज से परिवार के कुछ सदस्य, करीबी दोस्त सहित अन्य लोग रीवा के लिए निकल गए।

ज़रूर पढ़ें????

खेतों में घूम रहे छुट्टा जानवरों से मिलेगा छुटकारा, सरकार ने बनाई सख्त गाइड लाइन.. 

रीवा के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि क्रेटा कार में छह लोग सवार थे, जिसमें से चार की मौत हुई है। सभी लोग क्योटी फाल घूमने आ रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। घायल को प्रयागराज के लिए रेफर किया जा रहा है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News