भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धार्थ कोहली खायी खेड़ा
परीक्षितगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुनील धामा भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के नेतृत्व में परिक्षतगढ के ग्राम खाई खेड़ा में एक बेठक हुई जिसमें खाई खेड़ा निवासी सिद्धार्थ कोहली पुत्र मास्टर विपत सिंह पूर्व चेयरमैन पराग डेयरी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया मास्टर विपत सिंह का राजनीति के अंदर बड़ा इतिहास रहा सिद्धार्थ कोहली जो कि पहले भी काफी संगठनों में कार्य कर चुके हैं क्षेत्र के उभरता चेहरा राजनीति में सक्रिय समाज सेवा करने वाले व्यक्ति है इसलिए उन्हें समाज सेवा देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है आशा करता हूं यह अपनी जिम्मेदारी को लगन और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और संगठन को काफी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आशा करता हूं यह अपना कार्य संगठन के प्रति ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे इस मौके पर (चौधरी विपिन सिंह जिला मिडिया प्रभारी मेरठ) प्रवीण यादव प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रधान अनुज नगर जिला अध्यक्ष मेरठ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे
संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़