Home » राजनीति » PDA चौपाल*|| *विधानसभा 39 धनौरा*

PDA चौपाल*|| *विधानसभा 39 धनौरा*

*PDA चौपाल*|| *विधानसभा 39 धनौरा*

माननीय अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर व श्यामलाल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के आदेशानुसार विधानसभा धनौरा की PDA चौपाल दिन शुक्रवार 14/02/2025 को समय 2:00 बजे दोपहर सेक्टर 38,(कोराल) के ग्राम दौलतपुरी में पूर्व प्रधान छंगा भाई के आवास पर आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने की।इस मौके पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट लता सागर ने कहा PDA पंचायत का आयोजन बाबा साहब के कारवाँ को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, बाबा साहब ने हर वर्ग के लोगों को अधिकार देने का काम किया था ख़ासकर महिलाओं को, आज उसी कारवाँ को और महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए माननीय अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी से संसद व विधानसभा में भेज कर महिलाओं को मजबूती से अपनी आवाज़ बुलन्द करने व उनका अधिकार सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं ।इस मौके पर जग। राम ,राधेलाल निर्दोष सैनी,खलील साहब,मयंक,डॉ अनीश,सर्वेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, अनुज यादव, धर्मपाल सिंह ,ज़ाहिद, राम सिंह प्रदीप जाटव ,चंद्रपाल आदि मौजूद रहे

 

 

 

नरेश सागर पत्रकार संवाददाता अमरोहा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News