स्मार्ट मीटर का भाकियू संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
नगर का मोहल्ला काबली गेट चौहान चौपाल पर लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर भाकियू ने किसान योजना संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर विरोध किया। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं और घरों पर जबरन नया स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। साथ ही इसके साथ विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा नया केबिल भी नहीं दिया जा रहा है। भाकियू संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि ठेकेदार का खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस दौरान गोपाल चौहान, राजेंद्र चौहान, प्रज्वल चौहान, विपिन चौहान, विकास चौहान, कुन्नू रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता मेरठ मवाना
Post Views: 65