Home » सूचना » तहसील समाधान दिवस में कुल 83 शिकायतें दर्ज की गई,

तहसील समाधान दिवस में कुल 83 शिकायतें दर्ज की गई,

तहसील समाधान दिवस में कुल 83 शिकायतें दर्ज की गई,

7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,

राजस्व विभाग की 44, पुलिस विभाग की 16, विकास विभाग की 3, अन्य 20 शिकायतें दर्ज की गई,

 

मनजीत सिंह भूमि कब्जा मुक्त करने के संबंध में राकेश सैनी तहसील रोड मवाना रविवार को लगने वाली सप्ताहिक पैठ अधिकारियों के आदेश के निर्देशानुसार रोड पर नहीं लगे का फरमान सुनाया गया है लेकिन ठेकेदार के द्वारा जबरदस्त रोज लगाने वाले दुकानदारों से भी ते बजरी लेने का आरोप लगाया और नगर पालिका परिषद मवाना के द्वारा ₹500 की जुर्माना की रसीद काटी गई जो ठेला चालक अवैध बता रहे हैं।

शिवनारायण पुत्र वीरेंद्र सिंह मोहल्ला रामबाग ने गली के नुक्कड़ पर विद्युत विभाग के द्वारा लगाया गया पॉल जर्जर हालत में गला पड़ा है कभी बड़ा हादसा हो सकता है बदलवाने की मांग की।

 

शीला पत्नी सुभाष मोहल्ला रामबाग ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर विद्युत विभाग के द्वारा मेट्रो में धांधली का आरोप लगाया,

दरकाश परवेज ग्राम सठला ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की,

किशोर ग्राम तिगरी ने रखवा मुक्त करने की मांग की, सुशील कुमार श्री चंद ग्राम निलोहा ने खेती की मेड सही करने की मांग की,

सुखबीर सिंह एत्मादपुर लंबित पुलिस मुकदमे में कार्यवाही की मांग की, करण सिंह मछरा कब्जा मुक्त करने की मांग, राहुल धामा निलोहा मेड लगवाने की मांग शरारत किठौड बन में के आधार पर कब्जा दिलाने की मांग।

प्रमोद पुत्र राजू निवासी जलालपुर जोरा ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी का भाई वीरपाल पुत्र राजीव गाने की ट्राली ट्रैक्टर लेकर मवाना मिल में आया था समय करीब 2:00 बजे मिल पर अरविंद उर्फ अनु पुत्र हंसराज, विनोद पुत्र इंद्रपाल कपिल पुत्र विनोद हर्ष पुत्र अरविंद निवासी गन मिर्जा पुर दीपक पुत्र धर्मवीर विक्की पुत्र वीरेंद्र निवासी नगला गोसाई प्रभु पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम नसरपुर नरेंद्र पुत्र जयपाल निवासी इंदिरा कॉलोनी हस्तिनापुर तहसील मवाना में अपने हाथों में लाठी डंडे में तमंचे लेकर आए और आते ही प्रार्थी के भाई के साथ गंदी गंदी गाली-गलौज करते हुए सभी ने एक राय होकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई घायल को मरा समझ कर सभी भाग गए, प्रार्थी के पिता जो एक केस में तारीख पर आए थे उनके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की और उन पर अपने केस वापस लेने का दबाव बना बनाया शोर शराबा पर राहगीर एकत्रित हो गए , घटना की सूचना मवाना थाने को दी गई मेडिकल के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की,

 

थाना प्रभारी मवाना ने तहरीर मैं नाम जद युवकों मवाना तहसील से वकील के चेंबर बैठे एक नाम जड़ को गिरफ्तार किया,

शहजाद पुत्र शमशाद ने तहसील समाधान दिवस में तालाब की खुदाई कराई जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई पीड़ित ने बताया पहले भी तहसील समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने मामला रख चुके हैं लेकिन अतिक्रमण दर्शाकर खुदाई का कार्य वर्ष 2025 26 वित्तीय वर्ष तक डाल ना चाहते हैं जबकि उन्होंने पूर्व में चित्रित कारण उपरांत वर्ष 2025 में ही खुदाई करने का आश्वासन दिया था प्रार्थी अब बीच प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु कोई कार्यबां नहीं की जा रही कार्रवाई करने की मांगकी,

 

संयुक्त व्यापार एसोसिएशन

के अध्यक्ष शैवाल शैवाल के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी तहसील समाधान दिवस में पहुंचे मवाना उकस्बे में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांगकी, व्यापारी नेता शैवाल दुबलिश मवाना कस्बे में सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर की मांग की जिससे वन में हो सके और आने जाने वाली जनता को राहत की सांस मिल सके जाम से मुक्ति मिलेगी तो राहत अपने आप ही मिल जाएगी, राजवीर सिंह रोहल आदि पदाधिकारी,

 

फरियादियों की समस्या सुनने पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह, आईपीएस देवन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी अंकित कुमार मवाना, अभिषेक पटेल, नायब तहसीलदार अंकित तोमर, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार आदि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्या सुनी,

मवाना भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान एसपी देहात कमलेश बहादुर से मिलकर रात्रि में युवक विकास पर चौहान चौक हनुमान मंदिर वाली गली में गाली गलौज मारपीट फायर करने को लेकर मिले और शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने की मांगकी,

 

प्रभारी मवाना ने बताया अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी भी होगी,

सभी वि

सभी विभागों के अधिकारीयों तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्या सुनते।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश /प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज