मॉडर्न इंटर कॉलेज में बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन
फोटो परिचय:-गोष्ठी में मौजूद किसान
चीनी मिल टिकौला द्वारा मॉडर्न इंटर कालिज के प्रागंण में एक बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पंकज प्रताप सिंह चेयरमैन सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रामराज, जयपाल ठाकुर मुज़फ्फरनगर, शोबीर सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक टिकोला एवं सुशील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, सुभाष यादव सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रामराज रहे। गोष्ठी को डा० श्रीपाल राणा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, साईम अंसार महाप्रबंधक गन्ना, दिनेश कुमार अग्रहरी विभाग अध्यक्ष गन्ना विकास, मोहन लाल शर्मा अति महाप्रबन्धक-गन्ना, अविनाश सिंह उप महाप्रबन्धक (गन्ना), सुधीर गुप्ता प्रबंधक गन्ना विकास गन्ना विकास, अनुपम सिंह ने सम्बोधित किया। वर्तमान में चल रही बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में बीमार हो चुकी हैं। गन्ना प्रजाति को० 0238 के विस्थापन पर जोर दिया गया तथा इस गन्ना प्रजाति के स्थान पर नई गन्ना प्रजाति को 15023 एवं को० 0118. को० 98014, कोलख 16202, कोलख 14201 की अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बुवाई करने का आह्वाहन किया गया। साथ ही साथ गन्ना बुवाई से लेकर कटाई तक गन्ने में प्रयोग हाने वाली खाद, दवा, कीटनाशक आदि के प्रयोग करने के तरीके समय एवं प्रति एकड/बीघा डोज के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दी गयी। बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में चीनी मिल द्वारा दी जा रही। सुविधाओं के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गयी। उक्त के अतरिक्त वक्ताओं ने गन्ने की फसल में बायो फर्टिलाईजर के बढ़ावा को भी आवश्यक बताते हुए बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में प्रत्येक खेत में ट्राइकोडरमा का प्रयोग अत्यन्त जरूरी बताया जो कि लाल सड़न रोग से फसल को बचाने में मदद करता है। फसल उत्पादन में भी महत्वपूर्ण सहयोग करता है। कृषक गोष्ठी में विभिन्न एग्रो इन्पुट के स्टाल भी लगाए गए एवं अच्छी जानकारी लेने के लिए गोष्टी में अधिक अधिक कृषकों ने भाग लिया।
संवादाता मेरठ बहसूमा