Home » व्यंग » फैज ए आम इंटर कॉलेज नगला हरेरू में 11वीं

फैज ए आम इंटर कॉलेज नगला हरेरू में 11वीं

फैज ए आम इंटर कॉलेज नगला हरेरू में 11वीं क्लास की छात्र छात्राओं ने इंटर क्लास के सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी देकर उज्जवल भविष्य की कामनाकी। 

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य एहतेशाम रिजवी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक लाने का मार्गदर्शन किया।

 

फैज़ ए आम इंटर कॉलेज नंगला हरेरु मवाना मेरठ में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत हाफिज शराफत रिज़वी जी ने दुआ करके की तथा कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदा किया इस मौके सांस्कृतिक प्रोगाम हुऐ कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री एहतेशाम रिज़वी जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करे उनका मार्गदर्शन किया तथा उनको शुभकामनाएं दी इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

संवाददाता मेरठ फलावदा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS