शॉर्ट सर्किट से कार में भीषण आग लग गई कार में सवार एनएसजी कमांडो कार से कूदे
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के झूसी थाने से चंद मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की फ्लीट से लौट रही कार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। कार में पूर्व सीएम की सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो सवार थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।
सोनोवाल शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज आए थे। शाम को ही वह सड़क मार्ग से वाराणसी गए और वहां से फ्लाइट पकड़ कर असम के लिए रवाना हो गए। फ्लीट में लगी एक कार एनएसजी कमांडो को बैठाकर रात तकरीबन दो बजे वाराणसी एयरपोर्ट से प्रयागराज लौट रही थी। झूंसी थाने से महज 500 मीटर आगे बढ़ने पर अचानक कार के एक हिस्से से धुंआ उठने लगा।
जब तक कार चालक सुरेश चंद्र पुत्र भूरी सिंह निवासी हाथरस कुछ समझ पाता, कार से लपटें उठने लगीं। सुरेश के साथ ही एनएसजी के कमांडो ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई तो तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया। हादसे में गाड़ी के साथ ही वायरलेस सेट भी जलकर राख हो गया था। घटना से आधी रात को प्रयागराज- वाराणसी हाईवे पर अफरातफरी मच गई थी। शनिवार को चालक सुरेशचंद्र की तहरीर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
इसे भी पढ़ें फैज ए आम इंटर कॉलेज नगला हरेरू में 11वीं