Home » ब्रेकिंग » युवक पर फायर किये

युवक पर फायर किये 

युवक पर फायर किये 

 

परिजनों संग आकर दी तहरीर,

 

थाना प्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव ने कराया मुकदमा पंजीकृत

 

 

शुक्रवार शाम को युवक पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला झोंका फायर गोली लगने से बाल बाल बचा युवक,नगर के मौहल्ला कल्याण सिंह चौहान चौक निवासी विकास चौहान पुत्र राकेश चौहान ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि वो उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में होटल चलाता है शुक्रवार शाम के समय वो टिहरी से वापस घर आया था चौहान चौक पर बस से उतरकर वो अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही वो चौहान चौक पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तभी सामने से आए दो दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर लिया तथा उसके साथ गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी तथा उनमें से एक युवक ने अवैध तमंचे से चार से फायर झोंक दिए जिसमें वो बाल बाल बच गया और लोगों को आता देख हमलावर उसे भविष्य में भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए तभी पीड़ित अपने परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंचा और सारी जानकारी थाना पुलिस को दी ओर करवाई की मांग की ।

 

थानाप्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव ने मवाना कस्बे चौहान चौक के हनुमान मंदिर वाली गली में रात्रि में बाइक सवार युवक पर मारपीट में गोली चलाने की तहरीर दी गई थी जांच के आधार पर नाम जद मुकदमा पंजीकृत किया गया,

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News