Home » शिक्षा » एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल मवाना में विज्ञान

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल मवाना में विज्ञान

एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल मवाना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 

 

विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सभी छात्र/छात्राओ ने अपनी प्रतिभा, कला एवं ज्ञान का प्रदर्शन किया

 

 

 

एस०वी०एस० कॉलेज के सचिव विक्रांत देशवाल एवं कॉलेज के डायरेक्टर मोहित त्यागी एडमिशन इंचार्ज ने मनोज चौधरी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

 

कक्षा 3 से 5 तक के बच्चो ने पर्यावरण से संबंधित मॉडल तैयार किए जिसमे सोलर सिस्टम, पृथ्वी की विभिन्न तह आदि मुख्य रहे। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो नें विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाए जिसमे हृदय, आंत की कार्यशैली व शरीर मे इनका उपयोग, जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर टैंक अलार्म, साबुन की झाग मे हाथ पर आग लगाना आदि रहे। कक्षा 9 व 11 के बच्चो ने हाइड्रोलिक पुल, पवन पंखो से बिजली उत्पादन, प्रदुषण, ऑटोमैटिक ट्रैफिक लाइट व गणित के विभिन्न सिद्धांतो को प्रमाणित करने वाले मॉडल प्रदर्शित किए। अभिभावको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी बच्चो के प्रयास व शिक्षको द्वारा बनवाए गए सभी मॉडल को खूब सराहा व कही-कही बच्चो के प्रयास व मेहनत को देखकर अचंभित हुए।

 

अभिभावको ने विधालय द्वारा वर्षभर मे की गए गतिविधियो को भी याद करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

कॉलेज के सचिव विक्रांत देशवाल ने सभी का उत्साह वर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी।

 

प्रदर्शनी के अन्त में प्रधानाचार्य श्री विकास जयरथ जी ने सभी अभिभावको का आभार व्यक्त किया। व उनके द्वारा विधालय की सराहना व शिक्षक/शिक्षिकाओ पर विश्वास के लिए धन्यवाद किया।

 

विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अंकुर गर्ग, बरखा, सीमा जैन, प्रज्ञा वशिष्ठा, वैशाली, तनु चौहान, रविन्द्र नागर व सुनिता बंसला तथा अन्य स्टाफ का योगदान रहा

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News