संगम नगरी में उमड़ा सनातनियों का जन सैलाब
संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में संगम की नगरी की आस्था में डूबे लोग गंगा की पवित्र धारा में डुबकी लगाने की चाह में कोई पैदल तो कोई दो पहिया से तो कोई हजारों किलोमीटर दूर से सफर तय करके गंगा की पुण्य धारा में डुबकी लगाने को आतुर है।
यह जनसमूह संगम से लेकर सिविल लाइन के बीच की है सभी लोग अपने-अपने आस्था में डूबे मदमस्त होकर माता गंगा जी की नारा लगाते हुए कोई आ रहा है तो कोई जा रहा है।
इस बीच में कुछ मरीज परेशान भी दिखाई दिए जो स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचाने की चाह में परेशान दिखाई दे रहे थे।
सुधा देवी बताती है कि 15 दिन पहले हमारा एक्सीडेंट हो गया था उसी को दिखाने के लिए स्वरूप रानी अस्पताल जा रही हूं। पर इसी भीड़ में कोई सवारी नहीं मिल रही है। अतः उन्हें भी सिविल लाइन से पैदल स्वरूप रानी बड़ी मुश्किल में आना पड़ा । कुंभ की नगरी में सभी की अपनी-अपनी एक कहानी है इस जन समूह के लाखों कामनाएं एवं प्रार्थनाओं के साथ श्रद्धालुओं की डुबकी का क्रम लगातार जारी है।
इसे भी पढ़ें एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल मवाना में विज्ञान