सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवाना में चल रही 6 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं भईयाओं में कक्षा 8 क्लास के अमन व अजय तथा बहनों में भी कक्षा 8 क्लास की बहनें अनन्या गर्ग व त्वष्टा ने मारी बाजी।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवाना में 6 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का छठे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें संजीव जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मवाना नगर तथा मनोज प्रकाश गोयल प्रधानाचार्य आर यू पब्लिक स्कूल, मवाना तथा मुकेश बंसल जी उपस्थित रहे। आज सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें पहला सेमीफाइनल 9th (A) की बहनें अनन्या मित्रा व लक्ष्मी बात 8th (B)की बहनें अनन्या गर्ग व त्वष्टा के बीच हुआ जिसमें 8th (B) की बहनों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा तथा मुकाबला जीतकर उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई ।
बहनों का दूसरा सेमीफाइनल 7th (B) की बहने सृष्टि व चाहत तथा 6th (A) की बहने अवनी व रितिका के बीच हुआ जिसमें 7thबी की बहने विजयी रही तथा बहनों का फाइनल मुकाबला 6th व 8th की बहनों के बीच हुआ जिसमें 8th बी की बहनों ने विजय हासिल की तथा प्रतियोगिता की विजेता 8th क्लास की बहनें त्वष्टा व अनन्या गर्ग रही इसी श्रृंखला में भईयाओं का पहला सेमीफाइनल 9th (A) अर्णव व लव कुमार तथा 8th (B) के भैया अमन व अजय के बीच हुआ जिसमें 8th के भैया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई दूसरा सेमीफाइनल 7th(A) के भैया यश व देव देते 6th(B) के भैया अभिनव व अभय के बीच हुआ जिसमें 6th(B) के भैया विजय रहे फाइनल मुकाबला 8th व 6th के बीच हुआ जिसमें 8 क्लास के भैया अमन व अजय प्रतियोगिता के विजेता रहे। इसके बाद संजीव जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मवाना ने भैया बहनों को प्रेरणा दी कि जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरूरी है इस प्रकार खेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है तथा उसके बाद श्रीमान मनोज प्रकाश गोयल जी ने भी भैया बहनों को खेल मैं अनुशासन का क्या महत्व है इसको समझाया ।
- अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने आए हुए समस्त अतिथि गणों प्रतियोगिता के संचालक आचार्य विपिन कुमार जी व समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत गीत के साथ किया गया।