Home » सूचना » आकांक्षा कुंज निवासी नवयुवक ने टंकी से कूद

आकांक्षा कुंज निवासी नवयुवक ने टंकी से कूद

आकांक्षा कुंज निवासी नवयुवक ने टंकी से कूद कर की आत्महत्या।

 

परिजनों ने बताया रात्रि में सब सो गए पता नहीं किस टाइम घर से निकाला और घटना को अंजाम दे दिया।

मवाना कस्बे की आकांक्षा कुंज कॉलोनी निवासी निपुण रस्तोगी पुत्र नपेंद्र रस्तोगी मध्य रात्रि में किसी समय आकांक्षा कुंज कॉलोनी की पानी की टंकी पर चढ़कर सुसाइड कर लिया जिसकी सूचना कॉलोनी वासियों ने नरेंद्र रस्तोगी जी को दी जब जाकर देखा तो उनके पुत्र की डेड बॉडी टंकी के पास पड़ी हुई थी परिजनों ने जिसकी सूचना मवाना थाना पुलिस को दी मौके पर मवाना थाना पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा,

 

पोस्टमार्टम से बॉडी आने के बाद बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिजनों की मांग पर मवाना थाना पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेजो बॉडी आने के बाद बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS