Home » धर्म » श्याम बाबा की निशान यात्रा प्रातः10:00 से खाटू

श्याम बाबा की निशान यात्रा प्रातः10:00 से खाटू

श्याम बाबा की निशान यात्रा प्रातः10:00 से खाटू मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकली। 

 

हजारों की संख्या में श्री श्याम भक्तों ने निशान लेकर नगर में भ्रमण किया और जगह भक्तों के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा जलपान की व्यवस्था की हुई थी।

 

 

श्याम प्रभु के नाम

भव्य निशान यात्रा सभी श्याम भक्तों के सहयोग से निकल गई,

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव में दिनांक 16 2 2025 दिन रविवार को बाबा की निशान यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर मवाना से निकाली गई चलकर नगर परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर में आएगी और निशान श्याम प्रभु के चरणों में चढ़ाएं गये। सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है।

 

श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है।

 

उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था।

 

मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

श्रृंगार महा आरती 9:30 बजे प्रातः

निशान यात्रा 10:00 बजे प्रातः

निशान यात्रा समाप्ति पर सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था मंदिर में की गई है।

श्याम बाबा के भजनों पर भक्ति नृत्य करते चल रहे थे रंग गुलाल होली के रंग में रंगे भक्तों ने खूब यात्रा में आनंद लिया खूब का शाम के भजनों पर झूमते दिखाई दिए जैन देंगे यात्रा का स्वागत किया गया, यात्रा में अखिल कुमार कौशिक अध्यक्ष मवाना, सुभाष रस्तोगीट्रांसपोर्टर, मनोज रस्तोगी, राजकुमार रामपाल सूरज ,कुणाल रस्तोगी, प्रतीक रस्तोगी ,मुदित रस्तोगी, राजपाल, पप्पू ,ऋतिक विश्वकर्मा ,प्रखर शर्मा, वंश गौतम, शालू ,पार्वती, कविता ,सावित्री, बबीता सुनीता, राजवती,बालों, मोनी, सचिन कौशिक नगर अध्यक्ष मवाना मंडल भाजपा, मधुर कौशिक, अमित कंबोज, शालू, आदि हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS