Home » क्राइम » प्रेमी को हुई जेल तो प्रेमिका ने लगाई फांसी, आत्महत्या

प्रेमी को हुई जेल तो प्रेमिका ने लगाई फांसी, आत्महत्या

प्रेमी को हुई जेल तो प्रेमिका ने लगाई फांसी, आत्महत्या 

सिद्धार्थ नगर : मामला सिसवा ग्रांट के गजरहवा गांव का है सुरेन्द्र की पुत्री सरिता(16 वर्षीय) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है कि कई माह पहले से प्रेमी पंकज और प्रेमिका सरिता का संबंध बहुत ही गहरा हुआ करता था। दोनों प्रेमी का जोड़ा नाबालिक था।गांव ग्रांट के सभी लोगों के बीच इन प्रेमी और प्रेमिका की चर्चाएं होती रहती थीं। इसी बीच दोनों पक्ष प्रेमी और प्रेमिका के घर वालों को ये प्रेम पसंद नहीं की अपने ही गांव में और परिवार में ऐसा दृश्य दिखाई दे, मंजूर नहीं।

कुछ दिनो तक ऐसा मामला चलता रहा। करीब 2 माह पहले दोनों प्रेमी जोड़ों के प्रेम संबंध को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में कहा सूनी हुईं। मामला थाने पर जाकर कोट के द्वारा लड़के (प्रेमी) को जेल हुई। प्रेमी पंकज अभी जेल में है और प्रेमिका ने रविवार को शाम के समय अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

संवाददाता राजेश मौर्य

इसे भी पढ़ें बदलने थे गांव, बदल रहे हैं नाम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS