Home » क्राइम » धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा प्रतापगढ़। कूटरचित दस्तावेज गाली-गलौज, धमकी देकर वादी की दुकान हड़पने के प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 150 / 2023 धारा 504/506/420/467/471/120बी 17 नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को निरीक्षक संजय कुमार सिंह उ0नि0 रोहित सिंह, का० भूपेन्द्र कुमार, का0 अभिषेक त्रिपाठी, म0का0 अंजली सिंह,का0 अरविन्द सिंह, का० हर्षवर्धन द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान, फरार युवक

1.रईस अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी रानी माहेश्वरी नगर थाना कुण्डा उम्र करीब 45 वर्ष

2. श्रीनाथ सोनी पुत्र श्री बसन्तलाल सोनी निवासी अतानगर थाना कुण्डा उम्र 60 वर्ष,

3. प्रशान्त सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी अत्तानगर थाना कुण्डा उम्र 45 वर्ष,

4. जगत नारायण पटवा पुत्र प्रभु लाल पटवा निवासी रानी माहेश्वरी नगर थाना कुण्डा को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत खैराती रोड कस्बा कुण्डा से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें प्रेमी को हुई जेल तो प्रेमिका ने लगाई फांसी, आत्महत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS