आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को कार्यालय नगर पंचायत
फलावदा पर बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। जिसमें श्रीमान अतुल प्रधान, माानीय विधायक सरधना विधान सभा/पदेन सदस्य नगर पंचायत फलावदा भी उपस्थित रहे। श्री सचिन पंवार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फलावदा ने श्रीमान अतुल प्रधान, माननीय विधायक जी का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। बोर्ड मीटिंग में आगामी त्यौहारों एवं ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था को सुद्ढ बनाये जाने के सम्बन्ध में, नगर में 15वें वित आयोग एवं विभिन्न योजनओं के अन्तर्गत विकास कार्यो को कराये जाने सम्बन्धी व अन्य विभिन्न विकास कार्यो को कराये जाने के सम्बन्ध मंे प्रस्ताव पारित हुए। बोर्ड बैठक में नगर में पैंठ मैदान में लगने वाली बुधवार व शनिवार की पैंठ को आगामी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल 2025 से वार्ड नं0 2 में मौजीपुरा रोड पर लगवाने के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड मीटिंग में श्रीमति अनुराधा, श्री मिन्टू, श्री मुकेश सैनी, श्री नईम अनवर कुरैशी, श्री मौ0 ऐजाद, श्री सोहनवीर सैनी, श्रीमति रविता, श्री वकार आलम, श्रीमति अफसाना, श्रीमति कुसुमलता, श्री मौ0 कादिर, श्रीमति सोनिया सभासदगण नगर पंचायत फलावदा, कर्मचारीगण नगर पंचायत फलावदा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फलावदा