परीक्षितगढ़ सेवा को मिला सम्मान
परीक्षितगढ़ सद्भावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मंजू बाला शर्मा, सदभावना नृत्य पाठशाला की शिक्षिका और गुरु माँ नीरज भारद्वाज जी को मिला विशाल ग्रुप ऑफ़ आर्ट की और से विशेष सम्मान यह कार्यक्रम सी सी एस विश्वविद्यालय मेरठ के अटल प्रेक्ष्याग्रह में आयोजित किया गया इसमें सम्मान समारोह किया गया और डेफोडील स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, संगीत समाज के बच्चों की डांस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया, इस कार्यक्रम के डायरेक्टर टी सी गौतम हैँ
संवाददाता मेरठ/ परीक्षितगढ़
Post Views: 67