Home » सूचना » पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने मवाना

पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने मवाना

पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने मवाना थाने का वार्षिक निरीक्षण, किया।

 

दिये दिशा निर्देश ।

 

 

 

सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने किया थाना मवाना का वार्षिक निरीक्षण मिली खामियां थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश,सीओ मवाना अभिषेक पटेल द्वारा सोमवार दोपहर के समय थाना मवाना का निरीक्षण किया गया इससे पूर्व थाना मवाना में सीओ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,इस दौरान सीओ ने थाना ऑफिस,मैस,मालखाना,कंप्यूटर रूम,हवालात,दारोगाओं की बैरक,वाहनों के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया.इस दौरान सीओ मवाना ने मैस संचालक से मैस के गेट पर मैन्यू को अपडेट रखने के निर्देश दिए,इसी के साथ साथ वाहनों का रखरखाव सही से नहीं होने, वाहनों पर धूल जमी होने पर सीओ ने नाराजगी जताई तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि तय समय के भीतर ही सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाए जल्द ही जिले से आलाधिकारियों का थाना मवाना में निरीक्षण होगा उससे पहले ही सभी व्यवसायों को सुधार लिया जाए.इसके अलावा सीओ ने थाने के शस्त्रों को भी चैक किया तथा थाने के मुंशी को हथियारों के सही से रखरखाव रखने के भी निर्देश दिए.महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए.इसके अलावा सीओ ने दारोगाओं से हथियार भी खुलवाकर दोबारा एसेंबल कराकर देखे.इसके अलावा अपराधिक इतिहास की सूची बनाए जाने,जमानतियों का ब्यौरा सही तरीके से रखने,गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की सूची बनाए।जाने,हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची बनाए जाने के निर्देश दिये।।

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News