वृद महिला के साथ मारपीट,
मवाना क्षेत्र के ग्राम कौल निवासी पीड़ित रेवती ने थाने में ताहिर देते हुए बताया की कुछ दिनों से देवर परेशान करता है। और परिवार के साथ गाली-गलौच करता व मारपीट भी करता है। इस दौरान रात्रि दो बजे में घर बहार आकर दरवाज़ा पीटने लगा और गन्दी गन्दी गालियां देने लगा व धमकी देकर चला गया। परिवार पर उपरोक्त से जान माल का खतरा बन चुका है । पीड़ित रेवती ने परेशान होकर थाने में ताहिर देते हुए कार्रवाई की मांग। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने तहरीर लेते हुए कहा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
संवाददाता मेरठ मवाना
Post Views: 51