Home » दुर्घटना » व्यापारी से रंगदारी मांगने पर फिरौती गैंग

व्यापारी से रंगदारी मांगने पर फिरौती गैंग

संशोधित

व्यापारी से रंगदारी मांगने पर फिरौती गैंग से मुठभेड़, 25 हजार के दो इनामी सहित तीन गिरफ्तार।

 

 

मवाना में टाइल्स व्यापारी के यहां तमंचे लेकर फिरौती की धमकी देने वाले फिरौती गैंग से मवाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश शादाब उर्फ गोलू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी आमिर और जुबैर भी गिरफ्तार हो गए। शादाब और आमिर पर 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये मुठभेड़ मवाना थाना इलाके के अटौरा गांव के जंगल में उस वक्त हुई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग करने तीनों बदमाश भागने लगे, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शादाब पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, खोखे और चाकू बरामद किया गया है।

गौरतलब है। की 14 फरवरी को मवाना के टाइल्स व्यापारी राजू जैन के शोरूम में तमंचे लेकर घुसे बदमाशों ने फिरौती की धमकी दी थी और तीनों ही बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News