अज्ञात कारण से गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, लोगों ने बुझाई आग
मवाना शुगर वर्क्स पर गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस दौरान सड़क पर फर्राटा भर रहे ट्रक से उठाते हुए धुएं को देखकर लोगों में इसलिए जैसे फैल गई की कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। आग लगने से ट्रक में ऊपर की तरफ रखा गन्ना जलकर राख हो गया। चालक, परिचालक व अन्य राहगीरों ने बामुश्किल आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र के किसी सेंटर से गन्ना लेकर मवाना शुगर फैक्ट्री आ रहा ट्रक जैसे ही ततीना मोड़ पर पहुंचा तो ट्रक से धुआं उठता देख आने जाने वाले राहगीरों ने ट्रक चालक को आग लगने की सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रक चालक व अन्य राहगीरों द्वारा नगर में ओवरलोडिंग वाहनों की एंट्री पर अंकुश लगाने में सत्ता के दबाव में दिख रहे जिम्मेदार? नगर क्षेत्र में गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रक दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं तथा नगर में कई बार ओवरलोडिंग ट्रक पलटने से घटना भी हो चुकी है। गनीमत है कि इसमें केवल माल का नुकसान हुआ है शायद जिम्मेदारों को जान का नुकसान होने का इंतजार है। ओवरलोडिंग वाहनों के चलते नगर में जाम की स्थिति देनीय है। जिसका दंश पुलिस प्रशासन को झेलना पड़ रहा है। लेकिन ओवरलोडिंग वाहनों की एंट्री पर कार्य योजना बनाने के लिए जिम्मेदारों के पास समय नहीं है। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर बस स्टैंड पुलिस चौकी तक लगने वाले जाम में रोज पुलिस के पसीने छूटते हैं। पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में लगा रहेगा तो अपराधियों पर करवाई कौन करेगा?
बामुश्किल आग पर काबू पाने का प प्रयास किया गया तथा बाल्टी व अन्य के माध्यमों से बामुश्किल आग पर काबू हु पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता अ नहीं मिल सकी जिसके बाद मौके पर च पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग लगने से कुछ गन्ना जलकर राख हो गया।
संवाददाता। मेरठ मवाना