हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र 45 समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि ने पी डी ए पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी सरकार में हुए कार्यों को विस्तार से बताया।
ग्राम निलोहा ब्लॉक मवाना विधानसभा क्षेत्र हस्तिनापुर में चौधरी किरण पाल जी के अध्यक्षता में पी डी ए चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिसका संचालन चौधरी अमित धामा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रभु दयाल बाल्मीकि पूर्व विधायक हस्तिनापुर ने कहा कि हो बाबा साहेब के मन पर चर्चा अब घर-घर पहुंचे पी डी ए का पर्चा सम्मानित साथियों प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथी सहदेव आरक्षण के विरोधी रहे हैं सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पी डी ए को एक सूत्र करते हैं क्योंकि बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे इसलिए ऐसे प्रभुत्वादी नाकाम नकारात्मक लोगों को बाबा साहब हमेशा अखरते थे इसलिए सम्मानित साथियों आज हमें पी डी ए के चौपाल से यह सबक लेना होगा कि यदि हम पिछड़े दलित अल्पसंख्यक एक प्लेटफार्म पर आ जाएंगे तो कोई भी ताकत ऐसी नहीं जो हमको नीचा दिखाने का काम करेगी इसलिए सम्मानित साथियों अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए आप पी डी ए समाज के हर युवक युवती महिला पुरुष ने यह ठान लिया है कि वह सामाजिक एकता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार बनाएंगे और बाबा साहब और उनके संविधान को अपमानित कर अपमानित और खारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे और जो प्रभुत्वादी और उनके संज्ञा साथी संविधान के समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाना मतलब नौकरी में हक मारने का बार-बार षड्यंत्र रचते हैं उन्हें ही हटा देंगे उसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी और पी डी ए समाज की उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिसा मिलपाएगा पी डी ए आज देश और प्रदेश की सरकार में किसान परेशान हैं किसानों को गन्ना का वजीय मूल्य नहीं मिल रहा है किसान के गन्ना का जितना भाव आज सरकार दे रही है उससे कई गुना ज्यादा गन्ना बुवाई में फसल को तैयार करन में खर्च हो जाता है इसलिए सम्मानित साथियों आज जरूरत है एक जड़ता की एक साथ रहने की और पी डी ए के प्लेटफार्म पर आने की यदि हम पी डी ए के प्लेटफार्म पर इकट्ठा हो जाएंगे तो ऐसी कोई दुनिया की ताकत नहीं जो हमारा आरक्षण हमारे हक हमारे अधिकार और जनगणना को ना कर सके इसलिए सम्मानित साथियों आज हम आपके गांव में यह पी डी ए चौपाल लगाकर अपने किसान और मजदूरों को छात्रों नौजवानों को आप सबको संगठित करने के लिए और संघर्ष करने के लिए आवाहन करते हैं कि सभी लोग एकजुट होकर पी डी ए का दमन थाम लेऔर घर-घर बाबा साहब के सपने को साकार करें साथियों हम सब मिलते हैं पी डी ए की चौपाल पर आज किस ग्राम निलोहा की चौपाल पर सभी साथी गण उपस्थित चौधरी किरणपाल वाल्मीकि हुमायूं सिद्धिकी सुरेश वाल्मीकि शिव शंकर वाल्मीकि शंकर सिंह जाटव नरेंद्र जाटव काजी फारूक जमील सैफी शेख जी शौकत आमिल सैफी चमन सिंह जाटव नेता जी मुस्तकीम राजपूत मुनव्वर राजपूत बाबूराम कश्यप चौधरी परमजीत सिंह
संवादाता मेरठ मवाना