Home » क्राइम » दहेज में पचास रुपए न देने पर नव विवाहिता पत्नी की ले ली जान

दहेज में पचास रुपए न देने पर नव विवाहिता पत्नी की ले ली जान

जुल्मी और हत्यारा ने अपने दो बहनों के साथ मिलकर नव विवाहिता की ले लिया जान

उत्तर प्रदेश कौशांबी/प्रयागराज हर किसी के माता-पिता अपनी बेटी को जन्म देने के बाद अपने आप को कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी बेटी का को पढ़ा लिखा कर लालन पालन करता है और जब किसी की बहन बेटी 18 साल की हो जाती है तो वही बहन बेटियों के परिजन अपनी बहन बेटियों के लिए एक अच्छा सा घर का चुनाव करता है जिससे बहन बेटी का भविष्य उज्जवल रहे। लेकिन जुल्मी कारो और हत्यारों के आगे माता-पिता के सारे सपने धरे के धरे रह जाते हैं ताजा मामला प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के काठगांव निवासी पंछी लाल पुत्र सहदेव अपनी बेटी का विवाह सुग्गी लाल पुत्र मुंशी लाल निवासी गांव गोदाम थाना पूरामुफ्ती के साथ किया था। जुल्मी और हत्यारा ने अपनी नव विवाहिता पत्नी से ₹50000 की मांग करने लगा नव विवाहिता के इनकार करने पर मारपीट करता रहा।

आपको बताते चलें बेटी के विदाई होते समय बेटी के पिता ने अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन कहा जाता है कि जब जिसे संतोष नहीं होता है तो उसे चाहे प्रयागराज का संगम तट दे दिया जाए तो भी संतोष नहीं होता है विवाहिता के पिता के अनुसार दिए गए दान दहेज से असंतुष्ट होकर विवाहिता का पति ने अपने नव विवाहिता पत्नी को साथ लेकर सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा अपने बहन के घर गया जहां पर नव विवाहिता का पति अपने दो बहनों के साथ मिलकर नव विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर नव विवाहिता की जान ले लिया। पीड़ित नव विवाहिता के पति और दोनों बहनों के विरुद्ध सराय अकिल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री छत्रपति शिवाजी की जयंती पर शिरकत करने पहुंची कौशांबी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश /प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज