ए एस इंटर कालेज मे आज कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मिस फैयरवेल मनु चौघरी,
मिस ब्यूटी सानिया,
छवि, ब्यूटीफुल ड्रेस के लिए अलिना व अदिति को चुना गया ।
छात्राओं का सम्मान प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
सर्वप्रथम कक्षा 11 की छात्रों के द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं का तिलक उत्सव किया गया जिसमें चीप प्रॉक्टर मीनाक्षी ,कोऑर्डिनेटर कु0 निष्ठा , कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह , छाया गर्ग , कुसुम लता के द्वारा छात्राओं के लिए कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कार किया गया उसके उपरांत विद्यालय में विदाई समारोह मैं छात्राओं ने नृत्य किया तथा गाने गए अंतिम क्षण में छात्राएं भाबूक होकर रोने लगी तथा उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में हमें अनंत प्यार मिला है जिसका एहसास आज अंतिम क्षणों में हो रहा है इस विद्यालय में बिताए के समय को हम आजीवन याद रखेंगे तथा गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को कभी नहीं भूल पाएंगे इस संस्था से हमें संस्कार मिले हैं तथा जीवन जीने का एक नया रास्ता मिला है प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए समस्त छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की आज के कार्यक्रम में स्वामी बंसल, अनुराग्नि देवी, शीतल, सारिका, उपासना, इलमा आदि का विशेष सहयोग रहा ।
संवादाता मेरठ मवाना