लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सरकार का 9वां बजट पेश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेश किए बजट
उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में राज्य सरकार ने विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और प्रदेश में समग्र विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को इस बजट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह बजट प्रदेश के समृद्धि और जनकल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य के विकास में इस बजट के योगदान को सराहा और इसे जनता के हित में बताया।
8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश पिछले साल की तुलना में 9.8% अधिक का बजट
आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी की स्थापना होगी साइबर सिक्योरिटी में रिसर्च पार्क की स्थापना होगी एआई के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी मिलेगी
पात्रता के आधार पर स्कूटी देने की योजना का एलान 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य- खन्ना पॉलीटेक्निक में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी यूपी में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था गंगा एक्सप्रेस-वे का सोनभद्र तक विस्तार होगा हरदोई से फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़।
गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़ डिफेंस कॉरीडोर परियोजना के लिए 461 करोड़
आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स सिटी के लिए 5 करोड़
सीएम युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान को 1000 करोड़ टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़
वस्त्र गारमेन्टिंग पॉलिसी के लिए 150 करोड़ पॉवरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना को 400 करोड़
खादी विपणन विकास योजना को 32 करोड़ माटी कला बोर्ड के संचालन हेतु 11.50 करोड़
प्रदेश में नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के लिए 200 करोड़ प्रदेश में पुलों के निर्माण के लिए 1450 करोड़
राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2900 करोड़ सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़
सड़क निर्माण के लिए 2800 करोड़ ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1600 करोड़ बाईपास, रिंगरोड निर्माण के लिए 1200 करोड़ औद्योगिक,लॉजिस्टिक पार्क के लिए 800 करोड़ ग्रामीण मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़ नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ करोड़ जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ सीएम लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़ पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़ जालौन में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी जालौन को 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था।
झांसी में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना अमृत 2.0 योजना के लिए 4100 करोड़ की व्यवस्था सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना को 800 करोड़ मलिन बस्ती विकास योजना को 400 करोड़ अर्बन फ्लड स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को 1000 करोड़ स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़
बेसहारा पशु आश्रय योजना को 450 करोड़ वाराणसी, अलीगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण
ललितपुर हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विकास जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान के लिए 250 करोड़ त्वरित आर्थिक विकास योजना को 2400 करोड़
क्रिटिकल मैप्स योजना को 152 करोड़ नरेगा योजना के लिए 5372 करोड़ की व्यवस्था
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 4882 करोड़ सीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 1200 करोड़ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को 2045 करोड़ डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़
ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थलों के विकास के लिए 244 करोड़
स्टेडियम एवं ओपन जिम के लिए 125 करोड़ सीएम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना को 85 करोड़ सीड पार्क विकास परियोजना के लिए 251 करोड़
प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के लिए 124 करोड़ सोलर पम्पों की स्थापना के लिए 509 करोड़
यूपी एग्रीज परियोजना के लिये 200 करोड़ कृषि क्षेत्र में कौशल विकास के लिए 200 करोड़
महात्मा बुद्ध कृषि विवि के लिए 100 करोड़ माइक्रो इरीगेशन योजना को 720 करोड़ रुपए
बागवानी मिशन योजना के लिए 650 करोड़ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 300 करोड़
गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ नंद बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत 203 करोड़ रुपए
छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 2000 करोड़ गो संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 140 करोड़ पशु चिकित्सालयों के लिए 123 करोड़ रुपए कृषकों को कम ब्याज दर पर फसली ऋण मिलेगा ब्याज अनुदान के लिए 525 करोड़ रुपए की व्यवस्था
अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए 200 करोड़ प्राइमरी स्कूलों में सुविधाओं के लिए 2000 करोड़ छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग के लिए 350 करोड़ निशुल्क यूनीफार्म के लिए 168 करोड़ रुपए परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए 38 करोड़ समग्र शिक्षा अभियान के लिए 666 करोड़
डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना के लिए 80 करोड़ सैनिक स्कूल लखनऊ के निर्माण के लिए 25 करोड़ संस्कृत पाठशालाओं के निर्माण के लिए 13 करोड़
संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 20 करोड़ रुपए पीएम उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 600 करोड़
छात्राओं को स्कूटी के लिए 400 करोड़ CM शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़
मां विन्ध्यवासिनी राज्य विवि के लिए 50 करोड़ राज्य विश्वविद्यालयों में सुविधाओं के लिए 50 करोड़ मेरठ खेल विवि के लिए 223 करोड़ रुपए
मथुरा-वृन्दावन कारीडोर निर्माण के लिए बजट भूमि क्रय के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान संरक्षित मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र के लिए 100 करोड़ पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 400 करोड़।
अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए 150 करोड़ मथुरा में पर्यटन विकास के लिए 125 करोड़
नैमिषारण्य में पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ चित्रकूट में पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ निराश्रित महिला पेंशन योजना को 2980 करोड़ कन्या सुमंगला योजना के लिए 700 करोड़ सीएम श्रमजीवी महिला छात्रावासों के लिए 170 करोड़
सीएम बाल सेवा योजना के लिए 252 करोड़ पोषाहार योजना के लिए 4119 करोड़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भुगतान के लिए 971 करोड़ सीएम सक्षम सुपोषण योजना के लिए 100 करोड़ वृद्धावस्था/किसान पेंशन के लिए 8105 करोड़ सीएम सामूहिक विवाह योजना के लिए 550 करोड़ दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए 968 करोड़
दशमोत्तर छात्रवृत्ति सामान्य वर्ग के लिए 900 करोड़ दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना OBC के लिए 2825 करोड़ दिव्यांग भरण- पोषण अनुदान के लिए 1424 करोड़ अल्पसंख्यक विकास के लिए 1998 करोड़ रुपए अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 365 करोड़ जिलों में न्यायालयों की स्थापना के लिए 120 करोड़ सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना को 1050 करोड़ बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला के लिए 400 करोड़ इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 100 करोड़ 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख नई योजनाएं।
इसे भी पढ़ें महाकुम्भ में अब तक 57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल