मोदी जी को छोड़िए केजरीवाल को चुनाव में प्रवेश वर्मा ने शिकस्त देकर उनकी बोलती बंद कर दी
नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा ने मंत्री पद की ली शपथ। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा साल- 2019 से साल- 2024 तक लोकसभा सदस्य रहे। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने साल-2024 में प्रवेश वर्मा का टिकट काटा तो उनके समर्थकों को बुरा लगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2025 में जब प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली से उन्हें चुनावी कुरुक्षेत्र में उतारा गया तो प्रवेश वर्मा के परिजनों एवं समर्थकों के चेहरे खिल गए।
चुनाव में नामांकन करने के बाद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बाकायदा कैमरे के सामने घोषणा किया था कि हम कागज पर लिखकर दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं। वहीं अरविंद केजरी वाल ने दावा किया था कि मोदी जी उन्हें इस जन्म में चुनाव नहीं हरा सकते।
मोदी जी को छोड़िए मोदी जी के चेले ने ही केजरीवाल को चुनाव में शिकस्त देकर उनकी बोलती बंद कर दी। चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री न बनाने से उनके समर्थकों का मन दुःखी है। फिलहाल प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। देखना होगा कि प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाता है या सिर्फ मंत्री बनाकर उन्हें लॉलीपॉप थमा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें यूपी सरकार का 9वां बजट पेश