Home » ताजा खबरें » लाल सोने ने बिगाड़ा रसोई का जायका

लाल सोने ने बिगाड़ा रसोई का जायका

 UP:प्रयागराज जिले के अंतर्गत कौड़िहार, नवाबगंज, मंसूराबाद मार्केट में टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। 1 सप्ताह के पहले 40 से ₹50 बिकने वाला टमाटर आज 80 से ₹100 किलो बिक रहा है। अदरक 70 का ढाई सौ ग्राम बैगन 70 से ₹80 किलोग्राम रुपए किलो बिक रहा है ।

गांव के किसान लल्ला पटेल ने अपने खेत में टमाटर की खेती की है उनका कहना है कि अबकी बार टमाटर में बहुत अच्छा मुनाफा देखने को मिला है ।वहीं पर छोटे व मध्यम के लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है ।जीरे का भाव भी आसमान पर चढ़ गया है ।जीरा 35 का 50 ग्राम मार्केट में बिक रहा है ।

आने वाले दिनों में जीरे का दाम और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है

रिफाइंडऔर सरसों का तेल भी अपना स्थान छोड़कर ऊपर की ओर उठने लगे हैं।

वहीं पर लाल टमाटर,टमाटर ना होकर लाल सोने के नाम से मशहूर हो रहा है।

संवाददाता उमेश चंद्र साहू

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News