Home » सूचना » स्वच्छता अभियान एवं रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

स्वच्छता अभियान एवं रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

अगियोना ग्राम में रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वछता के प्रति जागरूक किया तथा शौचालय का प्रयोग घर में ही करने के लिए प्रेरित किया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में डॉ. ए. एच. रिज़वी डिग्री कालेज करारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन 21 फरवरी को वृहद रूप से अगियोना ग्राम में स्वछता अभियान एवं रैली निकालकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी के कुशल निर्देशन में पहले मन्दिर परिसर में स्वछता चलाकर परिसर की साफ सफाई की गई, जिसमें गुलाम मोहिउद्दीन, मो. आफताब, तस्कीन फातिमा, समृद्धि, दिक्षा, शिखा, आदि ने बढ़ चढ़ कर अपना श्रम दान किया इसके बाद रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वछता के प्रति जागरूक किया तथा शौचालय का प्रयोग घर में ही करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियों व पर्यवरण को दूषित होने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर महाविधालय के शिक्षक सुनील अग्रहरी, गुलनाज़ नक़वी व प्राथमिक विद्यालय अगियोना की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता सिंह, फरहत नसीर, इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी ने स्वछता की सपथ दिलाई। जिसमें इरशाद, अमन, मो. अयान, समर ज़हरा, नुसरत फातिमा, अकांक्षा, इत्यादि स्वयं सेवक- सेविकाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया।

इसे भी पढ़ें सामुदायिक शौचालय बंद रहने से ग्रामीण हो रहे परेशान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News