Home » खास खबर » महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करते समय चुपके से वीडियो बनाना पड़ा भारी

महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करते समय चुपके से वीडियो बनाना पड़ा भारी

महाकुंभ में महिलाओं का वीडियो बनाकर ऑनलाइन नीलामी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के चुपके से वीडियो बनाकर ऑनलाइन नीलामी करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने इस कांड में प्रयागराज निवासी यूट्यूबर चंद्र प्रकाश उर्फ फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के अशोक तेली और सांगली के राजेंद्र पाटिल को पकड़ा है।

जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा था। इतना ही नहीं, आरोपियों ने राजकोट के एक महिला अस्पताल के कैमरे हैक कर गुप्त रूप से वीडियो चुराने की भी साजिश रची थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि देशभर के करीब 70 अस्पतालों के कैमरे उनके निशाने पर थे।

क्राइम ब्रांच इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं यह गैंग इससे पहले भी ऐसे अपराधों में लिप्त तो नहीं रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें गंगा मंच पर संगीतमय भक्ति का आलोक कथक, भजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News