वृहद मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में डॉ. ए. एच. रिज़वी डिग्री कालेज करारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य, शिक्षा, वोटर कार्ड, सरकारी योजनाओं का लाभ, विकलांग योजनाओं के लाभ से संबंधित डेटा कलेक्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओ द्वारा अगियोना ग्राम में किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी ने मतदान की शपथ दिलाई तथा एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिन ग्राम वासियों का वोटर कार्ड एवं वोटर लिस्ट में अभी तक नाम नहीं है ग्राम के बी. एल. ओ. से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि प्रत्येक भारत के नागरिक को मतदान करना अनिवार्य होता है और इससे प्रजातन्त्र मज़बूत होता है।
जागरूकता रैली में गुलाम मोहिउद्दीन, मो. आफताब, जीत, मो. अयान,असद, इरशाद व एहतेशाम, मश्रेबा, अनम, सदफ,गौहर इत्यादि ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो एवं वोट करना सबका जन्म सिद्ध अधिकार है नारों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी व महाविधालय के शिक्षक डॉ. मदन मोहन मिश्रा, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. अशरफ अब्बास, सुनील अग्रहरी, गुलनाज़ नक़वी व प्राथमिक विद्यालय अगियोना की प्रधानाअध्यापिका प्रेमलता सिंह, फरहत नसीर, शीना कौर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहे दबंग गिरा दिया दीवाल