विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में दिनांक 23 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद की गतिविधि एसएफडी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के द्वारा प्रत्येक रविवार को होने वाले संडे फॉर मंझनपुर प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता अभियान के निमित्त रविवार को कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तहसील परिसर के आसपास बिखरे सभी प्लास्टिकों को इकट्ठा किया और उसको किसी एक स्थान पर रख करके नष्ट किया। मंझनपुर तहसील के तहसील संयोजक सुशील सोनकर ने बताया यह अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जाता है जिसमें नगर भर के विद्यार्थी एक घंटे का अपना समय प्रत्येक रविवार को लोकहित एवं समाज हित के लिए देते हैं।
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी सिर्फ तहसील के गेट के पास ही सफाई करके चले जाते हैं तहसील परिसर के पास मंदिर के आसपास एवं अधिवक्ता बंधुओं के चैंबरों के भी आसपास अनावश्यक रूप से प्लास्टिक कचरा पड़े रहते हैं जिनको सफाई कर्मचारी ठीक ढंग से साफ नहीं करते हैं उन्होंने बताया की विद्यार्थी परिषद का यह उद्देश्य है की सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो प्रत्येक व्यक्ति बाजार में सामान खरीदने के लिए जाए तो कपड़े का थैला लेकर के जाए इसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है। स्वच्छता अभियान के दौरान मंझनपुर तहसील संयोजक सुशील सोनकर, नवीन वर्मा, अवधेश यादव, मंझनपुर नगर सह मंत्री कृष्णा श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री, अश्वनी सिंह, डब्बू, अमन कुमार, विराग वर्मा, उज्ज्वल तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया