यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की दोनों पालियों में 9 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए
लखनऊ- यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, परीक्षा के लिए 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 27,05,017 हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र पंजीकृत हैं, वहीं हाईस्कूल में 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या 14,58,983, इंटरमीडिएट में छात्राओं की संख्या 12,46,024
प्रदेश के 8140 केंद्रों पर STF, LIU की निगरानी, केंद्रों पर पहली बार प्राथमिक उपचार की सुविधा परीक्षा केंद्रों पर मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेंगे, पहली बार छात्रों के स्वास्थ्य की सुविधा की गई।
नकल विहीन परीक्षा के लिए की गई पूरी व्यवस्था, प्रयागराज जिले में पहले दिन की परीक्षा स्थगित की गई परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी हाईस्कूल में 22 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, इंटर मीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30-11:45 तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे-शाम 5:15 तक, यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2024 के तहत परीक्षा।
यूपी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न हुई पहले दिन 2,72,824 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में 1,61,964 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में 1,10,810 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दोनों पालियों में 9 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
फर्रुखाबाद में 6, प्रतापगढ़, बिजनौर, और मिर्जापुर में 1-1 नकलची पकड़ा गया 14 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न