Home » धर्म » एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल में महाशिवरात्रि पर्व पर बच्चों ने बनाई 12 ज्योतिर्लिंग की अद्भुत झांकी

एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल में महाशिवरात्रि पर्व पर बच्चों ने बनाई 12 ज्योतिर्लिंग की अद्भुत झांकी

अभिभावकों सहित बच्चों ने महाशिवरात्रि पर्व पर 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कर अनुभव की आध्यात्मिक भक्ति

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने 12 ज्योतिर्लिंगों की सुंदर झांकी तैयार की। इस विशेष आयोजन में अभिभावकों और विद्यार्थियों ने पूरे श्रद्धाभाव से दर्शन कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। विद्यालय परिसर को भक्ति और दिव्यता के वातावरण से सुशोभित किया गया। बच्चों ने कड़ी मेहनत और रचनात्मकता का परिचय देते हुए 12 ज्योतिर्लिंगों की सुंदर प्रतिकृतियां बनाई, जिनमें सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर, बैद्यनाथ, रामेश्वरम, ग्रिश्नेश्वर, मल्लिकार्जुन और केदारनाथ ज्योतिर्लिंग शामिल थे।

संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने स्कूल की इस आध्यात्मिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति आस्था मजबूत होती है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार मिश्रा ने बच्चों के इस अद्भुत कार्य की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ती है, बल्कि वे भारतीय परंपराओं और अध्यात्म से भी जुड़ते हैं डायरेक्टर सीमा पवार मैडम ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित 12 ज्योतिर्लिंगों की यह अद्भुत झांकी उनकी सृजनात्मकता और भक्ति भावना का प्रमाण है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस भव्य आयोजन की सफलता पर हार्दिक बधाई।

अभिभावकों ने भी इस अनूठी प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि बच्चों ने पूरे मनोयोग से इस कार्य को किया है, जिससे उनकी भक्ति और सृजनशीलता का अद्भुत मेल देखने को मिला।विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस आयोजन की सफलता पर बधाई दी गई। यह आयोजन विद्यालय में भक्ति, संस्कार और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास रहा। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर नितेश सिंह, यश्वी केसरवानी, संध्या चौधरी, रश्मि, पूजा सचान, कीर्ति, उजमा, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News