स्थानीय लोगों में खुशी, जताया राजा भइया का आभार
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा, विकासखंड बाबागंज के नरियावां ग्राम पंचायत के अचकवापुर तडेरा होते हुए सांभर पुर जाने वाली संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बरसात के दिनों में ग्रामीणों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था। टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। इन तमाम परेशानियों के चलते लोगों में काफी असंतोष फैलने लगा था, सड़क की समस्या को लेकर तडेरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीते माह राज भवन बेंती में आयोजित जनता दरबार में पहुंच कर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया से मुलाकात करके सड़क की समस्या से अवगत कराया था।
आपको बताते चलें ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए राजा भइया ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया था, राजा भइया के निर्देश पर जिला पंचायत से सीसी रोड स्वीकृत होकर टेंडर हो गया है, करीब 10 लाख रुपए की लागत से ठेकेदार द्वारा जल्द ही सीसी कार्य कराया जाएगा,स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। गोपी नाथ शुक्ल, कृपा शंकर द्विवेदी, त्रियुगीनारायण अनूप द्विवेदी, राकेश शुक्ला, नवनीत शुक्ला मनमौजी, सूरज शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, अनुज द्विवेदी, पप्पू शुक्ला, अजीत द्विवेदी सुनील, सहित आदि ने खुशी व्याप्त की है , उनका कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं, उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सड़क बन जाने से अब राहगीरों की समस्या दूर होगी, स्थानीय लोगों ने राजा भइया का आभार व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ें एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल में महाशिवरात्रि पर्व पर बच्चों ने बनाई 12 ज्योतिर्लिंग की अद्भुत झांकी