Home » क्राइम » कुंडा तहसील अंतर्गत चल रही है कोयले की भठ्ठियां अधिकारी मौन

कुंडा तहसील अंतर्गत चल रही है कोयले की भठ्ठियां अधिकारी मौन

कुंडा तहसील अंतर्गत चल रही है कोयले की भठ्ठियां अधिकारी मौन

रिपोर्ट सुभाष सोनकर कुंडा

प्रतापगढ़ : हरियाली को नष्ट करके कुंडा इलाके में धधक रही है भठ्ठियां। हरे पेड़ की लकड़ियों को झोंककर बनाया जा रहा है कोयला। वन विभाग और प्रसाशन का मौन सरंक्षण। पूर्व में धधक रही भठ्ठियों पर हुई थी कार्यवाही। कुंडा के हरियाली बेल्ट के बराई ग्राम सभा भूसु के इदारा के पास और आघिया में भी कोयला भट्ठियां। चल रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है भट्ठियां किसके संरक्षण में चल रही है यह भी जांच का विषय है उसमें कोई कार्रवाई होती है या नहीं?

इसे भी पढ़ें शानदार खेल से हुई मीडिया इलेवन शानदार जीत : हाजी जावेद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS