अग्निशमन अधिकारियों ने बताया आग से बचने के उपाय
ईंधन ऑक्सीजन तथा तापमान इन तीनों में किसी एक की अनुपस्थिति में बुझ जाएगी आग- अग्निशमन राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित गांव यूसुफपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिवरात्रियों ने प्रातः साफ सफाई का कार्य किया तत्पश्चात गांव में श्रमदान किया । पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक गांव वालों के बीच किया। नुक्कड़ नाटक में मानसी, रंजना, जूली, पुष्पा, खुशी आदि की टीम ने प्रतिभाग किया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गांव वालों को जागरूक करने का प्रयास किया गांव में छात्र- छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर रैली कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। मध्यान भोजन का निर्माण शिविर की ए टीम ज्योति, अनुष्का, पूजा, सत्यम ,अर्पित, अभिषेक आदि के द्वारा तैयार किया गया। महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ शैलेंद्र तिवारी सहयोगी प्राध्यापकों के साथ शिविर मैं स्वयंसेवकों से बातचीत की एवं उनका उत्साह वर्धन किया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि मंझनपुर के अग्निशमन प्रभारी अशोक यादव एवं उनकी टीम का शिविर में आगमन हुआ अशोक यादव ने आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया उन्होंने बताया की आग लगने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है ईंधन ऑक्सीजन तथा तापमान इन तीनों में किसी एक की अनुपस्थिति में आग बुझ जाएगी अग्निशमन विभाग से रोहित मौर्य एवं दीपक कुमार द्वारा घरेलू सिलेंडर में लगने वाली आग से कैसे बचा जाए इसका प्रदर्शन करके दिखाया तथा शिवरार्थियों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया। मंच का संचालन अतुल एवं अजय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल सोनकर, डॉ अनिल कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ नीलम बाजपेई, डॉ रीता दयाल, डॉ भावना केसरवानी, डॉ आनंद कुमार, डॉ रमेश चंद्र, डॉ संतोष कुमार, डॉ शैलेश मालवीय, जय किशन अजय, मानवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं वन विभाग के अफ़सर डीएम से शिकायत